सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल पहले मुंबई पुलिस की जांच में कुछ नहीं निकला तो इसकी जांच सीबीआई को दे दी गई। जब सीबीआई को ड्रग्स का एंगल मिला तो उसके बाद जांच नारकोटिक्स विभाग के पास गई।
इसके बाद पुरे देश को पता चला की बॉलीवुड में एक मजबूत ड्रग्स का नेक्सस चल रहा है। तमाम सबूतों के बाद रिया और उसके भाई समेत 8 लोगों को जेल भेज दिया गया और इसके बाद पुरे देश से ड्रग्स के सफाये की बात होने लगी।
इसके बाद भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में भी यही बात दोहराते हुए कहा की युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है और ड्रग्स की यह सफाई जरुरी है।
इसके बाद निचले सदन यानी राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन जो की महानायक अमिताभ बच्चन जी की पत्नी है उन्होंने रवि किशन का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है।
इसके बाद उनके इस बयान का कुछ लोगों ने विरोध किया वही कुछ लोगों ने समर्थन भी किया। अब उनके इस बयान पर टीवी के पहले सुपरहीरो का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना की राय सामने आई है।
एक टीवी चैनल को दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि कोई भी पूरी इंडस्ट्री की निंदा नहीं कर रहा है लेकिन एक बुरी मछली पूरी झील को खराब कर देगी। शक्तिमान का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि वो इतना शोर क्यों कर रही हैं ?
उन्होंने यह भी कहा, जया बच्चन को शोर मचाने की बजाय शांत बैठना चाहिए और जांच के निर्देश का इंतजार करना चाहिए और कोई भी इंडस्ट्री को गटर नहीं कह रहा है।