{ रिपोर्टर रोहित पांडे }
शाहजहांपुर के जिला कारागार में जेल प्रशासन की मदद से कैदियों ने पीपी किट तैयार की है, इस पीपी किट को बनाने में केवल ₹300 का खर्च आया है .
कपड़े की बनी हुई इस पीपी किट को धोकर तीन बार यूज किया जा सकता है ,जबकि अब तक बनी हुई l किट एक बार यूज करने के बाद बेकार हो जाती थी .
जेल प्रशासन ने इस संबंध में रणनीति तैयार कर कारागार के कैदियों से इस किट को तैयार करवाया है, जिसका प्रयोग अभी जिला कारागार में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.
जिला कारागार के अधिकारियों का कहना है कि यहां आपूर्ति पूरी होने के बाद इस की आपूर्ति बाहर की जाएगी .
अधिकारियों ने बताया कि कैदियों द्वारा 30000 से अधिक मास्क भी बनाए गए हैं ,जिनका प्रयोग जिला कारागार और बाहर भी किया जा रहा है .