1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Secureye ने भारत में लॉन्च किया नया वाई-फाई राउटर, सिम कार्ड भी कर पाएंगे इस्तेमाल इस्तेमाल

Secureye ने भारत में लॉन्च किया नया वाई-फाई राउटर, सिम कार्ड भी कर पाएंगे इस्तेमाल इस्तेमाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Secureye ने भारत में लॉन्च किया नया वाई-फाई राउटर, सिम कार्ड भी कर पाएंगे इस्तेमाल इस्तेमाल
भारत की प्रमुख सीसीटीवी कैमरा निर्माता कंपनी Secureye ने अपना एक वाई-फाई राउटर लॉन्च किया है। पिछले महीने ही कंपनी ने 4G LTE Mifi राउटर S-4GMR को बाजार में उतारा था और अब सिक्योरआई ने S-4GWL 4G LTE आउटडोर राउटर को लॉन्च किया है। S-4GWL 4G LTE एक बजट राउटर है जिसकी अधिकतम स्पीड 150mbps है।

S-4GWL 4G LTE में मीडियाटेक का MT6735WM चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। इस राउटर का रेंज 20 मीटर है। इस राउटर से एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इस राउटर को लैन और वायरलेस दोनों तरीकों से एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस राउटर में एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट भी है।

इस 4G LTE राउटर को खासतौर पर आउटडोर के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में यह बारिश से खराब नहीं होगा। इस राउटर की फ्रीक्वेंसी 2.4GHz है और इसे 12V की जरूरत है। इसे 0-40 डिग्री तापमान में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस राउटर की डाउनलोडिंग स्पीड 150एमबीपीएस और अपलोडिंग 50एमबीपीएस है। राउटर की कीमत 2,999 रुपये है।

बता दें कि पिछले महीने ही Secureye ने भारतीय बाजार में अपना पहला राउटर पेश किया है जिसे S-4GMR-4G LTE Mifi राउटर नाम दिया गया है। Secureye S-4GMR में सिंगल सिम सपोर्ट दिया गया है।

इस राउटर के साथ एक बार में 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। सभी डिवाइस में 150एमबी तक की स्पीड मिलेगी। Secureye S-4GMR को खासतौर पर 4G LTE नेटवर्क के लिए डिजाइन किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...