उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दलित लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में उसकी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसकी मां रो-रोकर अपनी बेटी के लिए योगी सरकार से न्याय की भीख मांग रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आप के नेता संजय सिंह ने कहा, ‘सुनिये बलरामपुर की पीड़ित माँ का दर्द आपकी रूह काँप जायेगी हैवानियत शिकार एक दलित बेटी की माँ रो-रो कर आपसे न्याय माँग रही है “बेटी बचाओ” का नारा देने वालों क्या तुम बहरे हो गये हो? कहाँ हो योगी जी सुनो इस बेबस माँ की पीड़ा।’
सुनिये बलरामपुर की पीड़ित माँ का दर्द आपकी रूह काँप जायेगी हैवानियत शिकार एक दलित बेटी की माँ रो-रो कर आपसे न्याय माँग रही है “बेटी बचाओ” का नारा देने वालों क्या तुम बहरे हो गये हो? कहाँ हो योगी जी सुनो इस बेबस माँ की पीड़ा। pic.twitter.com/r4tRhEBGfE
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 1, 2020
इससे पहले अपने एक अन्य ट्वीट में आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार से कहा है, ”बलरामपुर में दिल दहला देने वाली घटना एक दलित की बेटी हैवानों की दरिंदगी का शिकार हो गई। योगी राज में बेटी होना अभिशाप बन गया है, बेटियों की रक्षा नही कर सकते तो सत्ता छोड़ दो योगी जी”