सलमान ख़ान के ब्रदर-इन-लॉ आयुष शर्मा ने 26 अक्टूबर को उम्र का तीसवां पड़ाव छू लिया। परिवार ने आयुष का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक सरप्राइज़ प्लान किया था, जिसका वीडियो आयुष ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया। इस वीडियो के ज़रिए आयुष ने फैंस को अपने घर के अंदर की सैर करवा दी।
आयुष के इस वीडियो को एक फैन ने इंस्टाग्राम पर शेयर करके बधाई जन्मदिन की बधाई दी। 30वां जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए आयुष की बेटर हाफ़ अर्पिता ने उनके लिए ख़ास केक बनवाया था और पूरे घर को बेहतरीन ढंग से सजाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर को सजाने के लिए मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया गया और दीवारों पर परिवार की फ्रेम्ड तस्वीरें लगायी गयी हैं।
आयुष के करियर की बात करें तो सलमान ख़ान ने उन्हें लवयात्री से लॉन्च किया था। अर्पिता और आयुष की शादी नवम्बर 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम आहिल और बेटी का आयत है।