1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सलमान खान के सह-कलाकार गौतम गुलाटी कोरोना पॉजिटिव, इंस्टा पर तस्वीर साझा कर दी जानकारी

सलमान खान के सह-कलाकार गौतम गुलाटी कोरोना पॉजिटिव, इंस्टा पर तस्वीर साझा कर दी जानकारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सलमान खान के सह-कलाकार गौतम गुलाटी कोरोना पॉजिटिव, इंस्टा पर तस्वीर साझा कर दी जानकारी

बिग बॉस के 8वें सीजन के विजेता रहे और सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के सह-कलाकार गौतम गुलाटी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

फिलहाल वह ब्रिटेन में हैं और रिपोर्ट आने के बाद से खुद क्वारंटाइन कर लिया है। गौतम गुलाटी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर खुद के क्वारंटाइन होने की जानकारी दी है।

पोस्ट में उन्होंने लोकेशन में लंदन शेयर किया है। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, नीतू कपूर और वरुण धवन समेत फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गौतम गुलाटी की पोस्ट पर लोग उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

 गौतम गुलाटी की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए राहुल देव ने लिखा है, ‘मेरे भाई, तुम्हें बहुत सारा प्यार। मैं जानता हूं कि यह तुम्हें ज्यादा समय तक परेशान नहीं रख सकेगा।’

बिग बॉस 8 के विजेता बनने के बाद से चर्चा में आने वाले गौतम गुलाटी ने सलमान खान की फिल्म राधे में भी काम किया है। कोरोना के चलते इस फिल्म रिलीज लगातार टल रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...