{ सहारनपुर से आज़म की रिपोर्ट }
सहारनपुर मंडी थाना पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 20 लोगों को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची जहां पर पकड़े गए लोगो ने मेंढक चाल कान पकड़कर व डिप्स लगाकर मांगी माफी।
दरअसल इन 20 लोगों को लॉक डाउन में घरों से बाहर निकलना भारी पड़ा और पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया।
इसके बाद पकड़े गए लोगोने घर से बाहर ना निकलने की कसम खाई, दरअसल सभी लोग सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के है जिसके बाद डिप्स कान व मेंढक चाल चलकर मांगी माफी।