{ शाहजहांपुर से रोहित पांडेय की रिपोर्ट }
वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने सोमवार को शाहजहांपुर में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विवादित बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोराेना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है।
क्यूंकि दिल्ली हिंसा में 36 घंटे में 55 की मौत हुई साथ ही 800 लोग घायल हुए वहीं कोराना से हिन्दुस्तान में अभी तक 2 लोगो की मौत हुई इसका मतलब केजरीवाल कोराना से ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में हिन्दुओं के लिए किया ही क्या है।
वहीं उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उवैसी कहता है 15 मिनट में 15 करोड़ मुस्लिम हिन्दुओं को साफ कर देंगे उस पर प्राची ने कहा अगर 15 मिनट में 15 करोड़ मुस्लिम जो काम करेंगे वहीं काम 100 करोड़ हिन्दू कितनी देर में करेंगे यह समझने वाली बात है.
उन्होंने अमित शाह को श्रेय देते हुए कहा कि अमित शाह ने दिल्ली हिंसा पर सही फैसला लिया है उन्होंने यह भी कहा लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर पर हाई कोर्ट ने टिप्पणी की कि पोस्टर हटाए जाएं इस पर हमारा मानना है की क्या दंगा करने वाले सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुंचाने वाले देश भक्त होते है ? साध्वी प्राची सोमवार को एक निजी कार्यक्रम के लिए शाहजहांपुर आई थीं।