लगभग एक महीने चले सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस के बागी नेता सचिन की वापसी हो गई है और फिलहाल के लिए तो सरकार पर आया सियासी संकट टल गया है लेकिन बीच में कुछ ऐसी बयानबाजी भी हुई थी जिससे किसी भी नेता के आत्मसम्मान को चोट लग सकती है।
जी हां, दरअसल प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस वार्ता में अपनी ही सरकार के उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट को नाकारा और निकम्मा कह दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे तो पता था की ये नाकारा है लेकिन हमने इन्हे पद दिए।
कांग्रेस में वापसी के बाद जब सचिन पायलट से अशोक गहलोत के उस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं आहत था।
उन्होंने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर मुझे बहुत दुख हुआ। पर मेरी परवरिश में मुझे हमेशा बड़ों का सम्मान करना सिखाया गया और मैं सम्मान करता रहूंगा।