1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. गांव में पहली बार बनी सड़क: झूम उठे ग्रामीण

गांव में पहली बार बनी सड़क: झूम उठे ग्रामीण

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ चकराता से गजेंद्र चौहान की रिपोर्ट }

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग कालसी द्वारा हरिपुर कोटी मुख्य मोटर मार्ग पर स्थित दमन से देसऊ गाँव तक 12 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 6 करोड़ 37 लाख की लागत से बनाई गयी इस सड़क से क्षेत्र के कई गाँव लाभान्वित होंगे।

road-built-for-the-first-time-in-the-village-villagers-rose-up

आजादी के बाद इन गाँवों में पहली बार सड़क पहुँचने पर ग्रामीण उत्साहित हैं। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल के लिये जैसे ही इस सड़क पर बस को उतारा तो दोऊ गाँव के ग्रामीण गाँव में पहली बार को देखकर खुशी से झूम उठे।

road-built-for-the-first-time-in-the-village-villagers-rose-up

ग्रामीणों ने पारंपरिक ढोल दमऊ की धूनों पर नाचते गाते हुए बस का स्वागत किया। गाँव में लड्डू बांटे गये। महिलाओं ने बस के साथ फोटो खिंचवाई। ग्रामीणों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार और विभाग के JE का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

road-built-for-the-first-time-in-the-village-villagers-rose-up

इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया की सड़क के अभाव में इस इलाके के तमाम गाँवों के ग्रामीणों को जटिल परेशानियों का सामना करना पड़ता था, सबसे ज्यादा नगदी फसलों को मंडियों तक पहुँचाने में परेशानी होती थी जिसके कारण ग्रामीण कंधो पर सामान ढोने को मजबूर थे।

road-built-for-the-first-time-in-the-village-villagers-rose-up

ग्रामीण विभाग और संबंधित ठेकेदार का भी आभार जताते देखे गये। वहीं pmgsy कालसी के JE ने बताया की सड़क का सफलतापूर्वक ट्रायल हो चुका है, ग्रामीणों के योगदान से ही सही समय पर सड़क का कार्य पूरा हो पाया गाँवों तक सड़क पहुँचने पर ग्रामीण बेहद खुश हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...