रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई-दिल्ली: महज 10 साल की उम्र से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाते-बनाते जब पहचान बन जाती है फिर एक्ट्रेस का एकदम से पर्दे से गायब होना हजम नहीं हो पाता। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है रिया सेन जिसने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में फिल्म ‘विषकन्या’ से की थी। इसके बाद 16 साल की उम्र में जब रिया ने फाल्गुनी पाठक की एल्बम याद पिया की आने लगी में काम किया, तब उनको एक मॉडल के रूप में पहचान मिली। इस गाने के बाद से रिया का करियर कामयाबी के शिखर में पहुंचने लगा था।
लेकिन शादी नं. 1 जैसी फिल्मों में अपने हुस्न की बिजली गिरा चुकीं रिया सेन काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। लेकिन रिया अब भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन उनकी बोल्ड अदाएं सोशल मिडिया पर आग लगाती रहती है। सोशल मिडिया पर आए दिन रिया की हॉट और सेक्सी फोटो वायरल होती रहती है। अब रिया ने एक बार फिर से बीच की अपनी हॉट फोटो रिया ने शेयर की है, जो फैंस के पसीने निकाल रही है। आप भी देखें 40 साल की इस हुस्न परी का जलवा-
View this post on Instagram