1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन के साथ युवाओं के लिए संस्कारों का तोहफा: मंत्री सुबोध उनियाल

सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन के साथ युवाओं के लिए संस्कारों का तोहफा: मंत्री सुबोध उनियाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन के साथ युवाओं के लिए संस्कारों का तोहफा: मंत्री सुबोध उनियाल

ऋषिकेश गढ़भूमि लोक संस्कृति के कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि समय – समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना लाभदायक है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोरंजन के साथ – साथ समाज में अलग-अलग समुदायों की संस्कृति का आदान-प्रदान होता है। साथ ही आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान पाती है।

ऋषिकेश में 3 दिवसीय गढ़भूमि लोक संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रामलीला , गढ़वाली गीत व डांस एवं नंदा राज जात जैसे अलग – अलग कार्यक्रम देखने को मिले। जिसमें ढालवाला , मुनिकीरेती एवं ऋषिकेश के कई लोगों की भीड़ कार्यक्रम में देखने को मिली।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समय – समय पर होने जरूरी है। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन ही नहीं बल्कि बहुत तरीकों से लाभ देते है। इन कार्यक्रमों से अलग -अलग समुदायों की संस्कृति का आदान -प्रदान होता है और आने वाले पीढ़ी को अपनी संस्कृति रीति – रिवाजों को जानने का अवसर मिलता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...