कोरोना संक्रमण से मुक्त तीर्थनगरी ऋषिकेश में बीते पांच दिनों में एम्स ऋषिकेश में चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हालत बदल रहे है।
नगला इमरती निवासी महिला के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ गांव में ही है।
महिला के दो बच्चों सहित 29 लोगों को सिविल अस्पताल में जांच के लिए लाया गया है। वहीं गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है।
नगला इमरती गांव निवासी जिस महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसकी सास कैंसर से पीड़ित है। महिला सास की देखभाल के लिए ऋषिकेश एम्स में रुकी थी।