1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. रिजर्व बैंक के गवर्नर : कोरोना की वजह से दुनियाभर में आर्थिक संकट

रिजर्व बैंक के गवर्नर : कोरोना की वजह से दुनियाभर में आर्थिक संकट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रिजर्व बैंक के गवर्नर : कोरोना की वजह से दुनियाभर में आर्थिक संकट

कोरोना का संकट जारी है और इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का एक अहम बयान सामने आया है।

दरअसल भारतीय स्टेट बैंक के बैंकिंग एंड इकनॉमिक्स कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि यह कोरोना का संकट 100 साल का सबसे बड़ा संकट है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह ऐसा अभूतपूर्व संकट है जिसनें पूरी दुनिया के स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों पर चोट की है।

उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब सामान्य स्थिति की ओर लौटना शुरू हो गई है। दरअसल मई में रिजर्व बैंक ने कहा था कि 2020-21 में देश की वृद्धि दर नकारात्मक दायरे में रहेगी।

वही फिक्की ने अनुमान लगाया है कि  2020-21 में जीडीपी की औसत वृद्धि दर -4.5 प्रतिशत रहेगी और इसके न्यूनतम -6.4 प्रतिशत या बेहतर स्थिति में 1.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...