कोरोना के कारण पुरे 3 महीने तक देश में बंद जैसे हालात थे उसके बाद भी अच्छी खबर यह है कि जून के महीने में GST कलेक्शन 90 हजार करोड़ के पार हुआ है।
हालांकि पिछले साल जून में 99,000 करोड़ रुपए की तुलना में इस साल जून के रेवेन्यू में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है।
वहीं जीएसटी कलेक्शन, मई में 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपये था। इन दो महीनों में सरकार को बहुत नुकसान हुआ था लेकिन अब लगता है की आर्थिक हालत सुधर रही है।
कोरोना से पहले हर महीने जीएसटी कलेक्शन औसतन एक लाख करोड़ रुपए के करीब होता था।पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच कुल कलेक्शन एक साल पहले की तुलना में 59 प्रतिशत रहा है।