1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Realme ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, फेस्टिवल सेल में बेच डाले 63 लाख फोन

Realme ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, फेस्टिवल सेल में बेच डाले 63 लाख फोन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Realme ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, फेस्टिवल सेल में बेच डाले 63 लाख फोन

स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बदल रहा है और एक के बाद एक डिवाइसेज इनोवेटिव फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे हैं।

ऐसे में टॉप पोजीशन पर जगह बनाना और उसे बरकरार रखना किसी नए ब्रैंड के लिए आसान नहीं होता। ओप्पो के सबब्रैंड से इंडिपेंडेंट कंपनी बने Realme ने साल 2018 के बाद से ही बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

और कई रेकॉर्ड्स बनाए हैं। अब रियलमी सबसे तेजी से उभरते ब्रैंड के तौर पर सामने आया है और पिछले साल के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत ग्रोथ फेस्टिव सीजन में कंपनी ने दर्ज की है।

रियलमी ने बुधवार को कहा फेस्टिव सीजन के 45 दिनों में कंपनी ने करीब 83 लाख डिवाइसेज की सेल की, जिनमें 63 लाख स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

इस दौरान पिछले साल के मुकाबले फेस्टिव सेल्स में रियलमी ने 20 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म किया है और कंपनी ने 2020 की तीसरी तिमाही में भी फास्टेस्ट ग्रोइंग स्मार्टफोन ब्रैंड के तौर पर 5 करोड़ डिवाइसेज बेचे हैं।

दो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 45 प्रतिशत ग्रोथ दिखाता है।

भारत में करीब आधा शिपमेंट:-
पिछली तिमाही के मुकाबले रियलमी का मार्केट में परफॉर्मेंस 132 प्रतिशत बेहतर रहा।

मार्केट ट्रैकिंग फर्म काउंटपॉइंट की ओर से शेयर किए गए डेटा की मानें तो 2020 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान हुए कुल ग्लोबल शिपमेंट्स के आधे यानी कि करीब 3 करोड़ डिवाइसेज कंपनी ने भारत में बेचे हैं।

इसके अलावा IDC की ओर से रियलमी को भारत में वियरेबल सेगमेंट का किंग बताया गया है और रियलमी ने सबसे ज्यादा वियेरबल्स का शिपमेंट किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...