1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. RCB का दावा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स नहीं होंगे क्वारनटीन

RCB का दावा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स नहीं होंगे क्वारनटीन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
RCB का दावा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स नहीं होंगे क्वारनटीन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चेयरमैन का कहना है कि इस IPL में खेलने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को UAE में 6 दिनों के क्वारनटीन में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वो पहले ही सही सुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं. बता दें बेंगलुरु की टीम में एरॉन फिंच और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं जो IPL से पहले टी20 और 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में खेलेंगे. सीमित ओवरों के मैच इंग्लैंड में 4 से 16 सितंबर तक आयोजित होंगे. वहीं आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और पूरी संभावना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 17 सितंबर को विशेष विमान से UAE पहुंचेंगे.जिससे वो अपनी टीम के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध हो सकें. RCB चेयरमैन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की SOP से स्पष्ट है कि हर एक खिलाड़ी को UAE में क्वारनटीन में रहना होगा. हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले ही बायो-बबल में होंगे क्योंकि वे वहां सीरीज खेलेंगे.उन्होंने कहा अगर वो उस बायो-बबल में बने रहते हैं तो हम एक चार्टर विमान भेज सकते हैं तो वे भी अन्य खिलाड़ियों की तरह ही सुरक्षित होंगे. लेकिन उन्हें यहां पहुंचने के बाद कोरोना की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. उनके मामले में यह जांच और सख्त होगी. सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...