1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. रवि किशन बोले, मैंने थाली में छेद नहीं किया है, पुरोहित का बेटा रेंगकर आज यहां तक आया है

रवि किशन बोले, मैंने थाली में छेद नहीं किया है, पुरोहित का बेटा रेंगकर आज यहां तक आया है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रवि किशन बोले, मैंने थाली में छेद नहीं किया है, पुरोहित का बेटा रेंगकर आज यहां तक आया है

आज राज्यसभा में जया बच्चन ने रवि किशन को लेकर जो बयान दिया है वो अब तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल जया बच्चन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं।

उनके इस बयान की कई लोगों ने आलोचना की है वहीं कंगना ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है। अब इस पुरे मामले पर अभिनेता और सांसद रवि किशन का भी बयान सामने आ गया है।

उन्होंने कहा है कि उन्हें माननीय सांसद से इस बयान की उम्मीद नहीं थी। रवि किशन ने कहा, जया जी ने मेरा वक्तव्य सुना ही नहीं, हमें इस इंडस्ट्री को बचाना है. दुनिया के सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को एक प्लान के तहत खत्म किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब मेरे पास एक फिल्म नहीं थी तब भी मैंने हार नहीं मानी। मैं रेंग कर ऊपर आया हूं मैंने थाली में छेद नहीं किया है।

एक साधारण पुरोहित का बेटा हूं और बिना किसी सपोर्ट पर आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं, मैंने 650 फिल्में की हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...