1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग पर राकेश टिकैत का आया दिल, कही बड़ी बात

रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग पर राकेश टिकैत का आया दिल, कही बड़ी बात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग पर राकेश टिकैत का आया दिल, कही बड़ी बात

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: तीनों नये कृषि कानूनों को लेकर सरकार के विरोध में किसानों द्वारा जारी आंदोलन का शुक्रवार को 72वां दिन है। किसान आंदोलन दिन पर दिन तेज ही होता जा रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के नाम पर हुई हिंसा के बाद आंदोलन कुछ कमजोर पड़ा था। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के ऑसूओं ने आंदोलन में एक बार फिर जान फूंक दी है।

किसानों द्वारा सरकार के विरोध में किये जा रहे इस आंदोलन में अब इंटरनेशनल बयानबाजी भी सामने आने लगी है। इसमें अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रखी थी। जिसके बाद आंदोलन को लीड कर रहे राकेश टिकैत ने उनकी राय का स्वागत किया।

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “उन्होंने भले ही हमारा समर्थन किया हो, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानता। अगर कुछ विदेशी आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं तो समस्या क्या है। वे न हमें कुछ दे रहे हैं या न ही हमसे कुछ ले रहे हैं।“

आपको बता दें कि अमेरिकी पॉप स्टार रेहाना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था कि “इस बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है?” जिसके बाद भारत में #india Together  ट्रेंड करने लगा। रिहाना के ट्वीट करने के बाद अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व पॉर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है।

गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ आईपीसी की तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...