1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चीन को राजनाथ सिंह का सख्त संदेश, एक इंच भी जमीन दूसरों के हाथों में नहीं जाने देंगे

चीन को राजनाथ सिंह का सख्त संदेश, एक इंच भी जमीन दूसरों के हाथों में नहीं जाने देंगे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चीन को राजनाथ सिंह का सख्त संदेश, एक इंच भी जमीन दूसरों के हाथों में नहीं जाने देंगे

चीन से तनातनी के बीच जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के साथ दशहरा मना रहे हैं। उन्होंने ने विजयादशमी के अवसर पर रविवार को सिक्किम के नाथू ला में चीन सीमा के निकट शस्त्र पूजा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि भारत-चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है, भारत ये चाहता है कि तनाव खत्म हो। शांति स्थापित हो है लेकिन कभी-कभी नापाक हरकत होती रहती है।

मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे।’ अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने सिक्किम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से बनाए गए एक एक्सल रोड का ई-उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने ट्वीट करके लिखा सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूँगा।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा विजयादशमी पर्व पर आयोजित शस्त्रपूजन समारोह में भाग ले रहा हूँ। हमसे जुड़िए

आप को बता दे कि चीन से लगी सीमा के निकट यह शस्त्र पूजा ऐसे वक्त की गई, जब लद्दाख में चीनी सेना के साथ गतिरोध कायम है। लद्दाख के साथ सिक्किम में भी मई के दौरान भारतीय औऱ चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल और सिक्किम की दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सैन्य बलों की तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उनके साथ हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...