1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के खंडवा में, कांग्रेस को बताया डूबता हुआ जहाज

Loksabha Election: राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के खंडवा में, कांग्रेस को बताया डूबता हुआ जहाज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खंडवा में कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. यहां विकास की बयार बह रही है. अब हमें विधानसभा और लोकसभा के चुनाव 5 वर्षों में एक बार में करा देने चाहिए. इस बार जो चुनाव होंगे, वो एक साथ कराएंगे, जो संशोधन होंगे वो कर देंगे.

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के खंडवा में, कांग्रेस को बताया डूबता हुआ जहाज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 अप्रैल को खंडवा पहुंचे. उन्होंने जिले के पुनासा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां खंडवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में ये सभा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. 2014 और 2019 में आपने सरकार बनाई तो काम जन-जन तक पहुंचा. पहले भारत की बातों को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी. लेकिन, अब दुनिया कान खोलकर भारत की बात सुनती है. भारत का कद तेजी से बढ़ा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो रहा था. बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. उस वक्त हमारे बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की वहां पढ़ाई कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि 10 साल बाद बच्चे से पूछोगे तो कहेगा कि कौन कांग्रेस? जैसे धरती से डायनासोर विलुप्त हो गए थे, वैसे कांग्रेस भी गायब हो जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन से बात की. साढ़े 4 घंटे युद्ध रोक दिया गया और हमारे बच्चे सुरक्षित वापस आ गए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. यहां विकास की बयार बह रही है. अब हमें विधानसभा और लोकसभा के चुनाव 5 वर्षों में एक बार में करा देने चाहिए. इस बार जो चुनाव होंगे, वो एक साथ कराएंगे, जो संशोधन होंगे वो कर देंगे. उन्होंने कहा कि उज्जैन में भव्य मंदिर, कॉरिडोर, काशी में भी कॉरिडोर, सोमनाथ में भी भव्य मंदिर बन गया है.

कांग्रेस को डूबने से कोई नहीं बचा सकता- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है. इसके तल में छेद हो गया है. इसे डूबने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. भारत में लोकतंत्र की बहाली हो गई है. खुद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी. जनता ने इस बात को पूरा करने की ठान ली है. गरीबी मिटाने की बात कांग्रेस ने बार-बार कहकर जनता की आंखों में झूल झोंकी. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देश में 8 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. सिंह ने कहा कि आगामी 3 साल में एक घर भी ऐसा नहीं मिलेगा, जो पक्का न हो. कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाती है.

रक्षा मंत्री ने फिल्मों का दिया उदाहरण
फ्री राशन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ खाते ही नहीं होंगे, बचाकर बेचते भी होंगे. कांग्रेस की सरकार में रोटी-कपड़ा और मकान फिल्म बनी थी, उसमें गाना था कि महंगाई मार गई. पीपली लाइव में महंगाई डायन खाए जात है, गाना बना. ये दोनों फिल्में कांग्रेस के शासनकाल में बनी थीं. आज भाजपा के शासनकाल में ऐसी फिल्म नहीं बनती, क्योंकि महंगाई दर कम हुई है.

खंडवा लोकसभा सीट2019

खंडवा लोकसभा सीट का गठन 1952 में हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा के नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस के अरुण यादव को 2,63,710 मतों से हराया था. 2021 के लोकसभा उपचुनाव में 2,042 मतदान केंद्र और 18,99,174 मतदाता थे. फिर 2021 के लोकसभा उपचुनाव में, भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के राजनारायण सिंह को 82,140 मतों से हराया था. वर्तमान में 2021 के लोस उपचुनाव से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भाजपा से सासंद हैं.

जातीय समीकरण:
प्रमुख जातियों में यादव, गुर्जर, कुर्मी, ब्राह्मण, क्षत्रिय, और अहीर शामिल हैं। अन्य जातियों में तेली, धानुक, और मुस्लिम भी शामिल हैं.

मुख्य मुद्दे:
गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कानून व्यवस्था

विधानसभा क्षेत्र:
मांधाता, हरसूद , खण्‍डवा, पंधाना
जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं और 2 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फैले हुए हैं। दोनों संसदीय क्षेत्र आंशिक हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...