रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, असम,सिक्किम, केरल, तमिन्नाडु में आगामीं विधासभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर चल रही है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए अपना कमर कसना शुरु कर दिया है। एक तरफ जहां बीजेपी अपनी पूरी ताकत बंगाल विधानसभा चुनाव में झोंक दी है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस असम में अपनी ताकत दिखाने को बेताब है।
आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राहुल ने कहा कि अवैध घुसपैठ एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगो में वो क्षमता है कि इस मुद्दे को वो खुद सुलझा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होने आगे हूंकार भरा कि चाहे कुछ भी हो जाय़ CAA नहीं होने देंगे।
वहीं दूसरी तरफ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी कहा कि CAA को हम राज्य मे लागू नहीं होने देंगे। आपको बता दें कि एक तरफ CAA का यह मुद्दा बीजेपी को लिए चुनावी रामबाण है, तो वहीं कांग्रेस भी इसका फायदा उठाना चाहती है।
मोदी सरकार ने पिछले साल 11 दिसंबर को नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से पास कराया था। वहीं राष्ट्रपति ने इसपर अपनी सहमति देते हुए इसको कानून का रुप दे दिया था। इस कानून को बने एक साल हो गये हैं। लेकिन सरकार इस कानून को लागू नहीं कर पायी है।
इस कानून से एक तरफ जहां बीजेपी को चुनावी फाय़दा होने वाला है, तो वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।