1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का नया आरोप : घटिया वेंटिलेटर हो रहे इस्तेमाल

राहुल गांधी का नया आरोप : घटिया वेंटिलेटर हो रहे इस्तेमाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल गांधी का नया आरोप : घटिया वेंटिलेटर हो रहे इस्तेमाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लगातार पीएम मोदी पर हमलावर बने हुए है। कल गुरु पूर्णिमा पर उन्होंने एक ट्वीट करते हुए उनके ऊपर निशाना साधा था और देर रात उन्होंने एक और ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है।

दरअसल इस बार राहुल गांधी ने पीएम केयर्स कोष का ऑडिट करवाए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि राहुल गांधी कह रहे है कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में चीनी कंपनियां दान दे रही हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम केयर्स में अपारदर्शिता से भारतीयों का जीवन खतरे में पड़ता जा रहा है और सार्वजनिक धन का इस्तेमाल घटिया सामग्री खरीदने में हो रहा है।

उन्होंने एक खबर को भी टैग किया जिसके अनुसार एक निजी कंपनी घटिया गुणवत्ता वाले वेंटिलेटर मुहैया करा रही है। ये वेंटिलेटर पीएम केयर्स कोष से खरीदे गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...