कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 जनवरी को ‘पोंगल’ के दिन तमिलनाडु का दौरा करेंगे जहां वह ‘जल्लीकट्टू’ से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस ने इसकी जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा श्री राहुल गांधी का तमिलनाडु के मदुरै का दौरा को देखने के लिए कल हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में ट्यून करें।
Tune in to our social media platforms tomorrow to watch Shri @RahulGandhi live in Madurai, Tamil Nadu.
Facebook: https://t.co/nX8RdNUP9b
Twitter: https://t.co/NGgQ2sohWz
YouTube: https://t.co/g2POk7bvU1
Instagram: https://t.co/C0Mr9TzMxd pic.twitter.com/5dMCYxnqX7
— Congress (@INCIndia) January 13, 2021
आप को बता तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में ‘जल्लीकट्टू’ को पारंपरिक खेल के रूप में खेला जाता है। इसे हर साल पोंगल के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस खेल में लोग बैल को पकड़कर उसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं।
‘जल्लीकट्टू’ तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है। इसमें लोग बैलों को पकड़ने एवं उन्हें काबू करने की कोशिश करते हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी मदुरै जिले के अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना नैतिक समर्थन देंगे।
अलागिरी ने कहा, ‘‘बैल किसानों का प्रतीक हैं और उनकी जीविका का हिस्सा हैं।’’ उनके मुताबिक, राहुल गांधी का दौरा किसानों और समृद्ध तमिल संस्कृति को सम्मान देने के लिए है।
अलागिरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस दौरे पर किसी चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इस साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव होना है।
उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन किया तथा इसके अलावा राज्य के किसी दूसरे दल ने इनका समर्थन नहीं किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का यह भी कहना था कि राहुल गांधी का इस बार द्रमुक के नेता एमके स्टालिन या किसी अन्य नेता से मुलाकात का कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस महीने के आखिर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पश्चिमी तमिलनाडु का दौरा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा उस दौरान उनके सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की संभावना है। अलागिरी ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
आप को बता दे कि तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और राज्य में कांग्रेस पार्टी ने वहां के मुख्य विपक्षी दल डीएमके के साथ गठबंधन किया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी के दौरे के बाद राहुल गांधी एक बार फिर से 23 और 24 जनवरी को तमिलनाडू जाएंगे और चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। तमिलनाडु के साथ इस साल पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।
कोरोना के बावजूद तमिलनाडु सरकार ने राज्य में पोंगल के मौके पर जल्लिकट्टू के आयोजन को मंजूरी दी हुई है हालांकि कार्यक्रम के दौरान कोरोना की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।