रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
पंजाब : पंजाब के फरीदकोट जिले में गुरूवार को दिनदहाड़े कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बदमाशों ने कांग्रेस नेता को गोलियों से छलनी कर दिया । कांग्रेस नेता की हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं । दरअसल, घटनास्थल के पास नाके पर पुलिस की 24 घंटे चाकचौबंदी रहती है । नाके से महज 30 मीटर की दूरी पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया ।
मामला फरीदकोट जिले के जुबली सिनेमा चौक का है । जहां बदमाशों ने महज सात सेकेंड में गुरलाल पहलवान पर दो पिस्टलों से 11 गोलियां दागीं । जिनमें से कांग्रेस नेता को करीब छह गोलियां लगी और उनकी मौत हो गई । गुरलाल पहलवान फरीदकोट के यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे । उन्हें यूथ कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा माना जाता रहा है।
Shocking incident of fatal attack on our Faridkot @IYCPunjab President Gurlal Singh. Have directed @DGPPunjabPolice to ensure a speedy investigation and nab the culprits responsible for this heinous act. The guilty will be severely punished.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 18, 2021
घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा, इस घटना से मुझे शॅाक लगा है । डीजीपी पंजाब को पूरे मामले में सख्त कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है । ऐसा घिनौना काम करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देश दे दिए है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।
बता दें कि यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पर पोस्ट साझा किया है । गैंगस्टर ने लिखा – ‘जब तक गुरलाल बराड़ भाई का बदला पूरा नहीं हो जाता, तब तक ना जिऊंगा और न जीने दूंगा । फरीदकोट में गुरलाल पहलवान की हत्या हुई, उसकी जिम्मेदारी मैं बिश्नोई और गोल्डी बराड़ लेते हैं । बता दें कि पिछले साल लॉरेंस गैंग के बदमाश गुरलाल बराड़ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।