1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी,लगातार तीन मैच जीतकर अंकतालिका में 5 वें नंबर पर पंजाब

पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी,लगातार तीन मैच जीतकर अंकतालिका में 5 वें नंबर पर पंजाब

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी,लगातार तीन मैच जीतकर अंकतालिका में 5 वें नंबर पर पंजाब

आईपीएल 2020 में लगातार तीन मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही पंजाब अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम ने 10 मैच में चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले नंबर पर काबिज है।

Image

सात मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है। वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस काबिज है। मुंबई की टीम ने नौ में से सात मैच में जीत हासिल की है। तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिसने छह मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर वह मुंबई से पीछे है। चौथे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स है जिसने नौ मैचों में पांच जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

IPL 2020 Points Table: KKR Now At 2nd Position While Rajasthan Drop to Third

केएल राहुल ने 10 मैच में 540 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। आईपीएल में लगातार दूसरा शतक जड़ने वाले शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 10 मैचों में अब तक दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 465 रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल 398 रन के साथ तीसरे और डु प्लेसी 375 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली 347 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं।

Image

पर्पल कैप की रेस में रबाडा ने खुद की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर ली है। रबाडा 10 मैच में 21 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर अब मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने ने 9 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं। चौथे नंबर जोफ्रा आर्चर हैं जो कि टूर्नामेंट में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...