पीएम मोदी के गोद लिए गांव में भूख से पीड़ितों पर स्टोरी करने पर स्क्रोल वेबसाइट की पत्रकार सुप्रिया शर्मा पर वाराणसी के रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

माला देवी नाम की महिला ने सुप्रिया के खिलाफ ये मुकदमा दर्जा कराया है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान खाने से संबंधित ऐसी कोई समस्या नहीं आई जो सुप्रिया ने अपनी स्टोरी में दिखाने की कोशिश की है।

सुप्रिया के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 269 (किसी बीमारी को फैलाने में की गई लापरवाही) और 501 (मानहानि) के अलावा SC/ST एक्ट, 1989 के सेक्शन 3 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
इसी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है लेकिन यूपी सरकार पत्रकारों पर, पूर्व अधिकारियों पर, विपक्ष पर सच्चाई सामने लाने के लिए FIR करवा दे रही है।