रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली इंडस्ट्री की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी सक्सेस को लेकर काफी पॉपुलर है। प्रियंका के करियर से लेकर उनकी लव लाइफ के किस्सों को बयां किया है प्रियंका ने अपनी हाल ही में आयी बुक ‘अनफिनिश्ड’ में । इस बुक में प्रियंका ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल को भी मेंशन किया है। देसी गर्ल की ये बुक सभी को बेहद पसंद आ रही है। इसी को लेकर प्रियंका ने हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर के चैट शो ‘द ड्रयू बैरीमोर शो’ में शिरकत की जहां शो की होस्ट ड्रयू बैरीमोर ने अपनी फिलिग्स को प्रियंका के सामने रखा।
इस शो के दौरान बैरीमोर ने प्रियंका से कहा कि वो उन्हें पहली नजर में ही प्यार करने लगी थी। और उनकी किताब ‘अनफिनिश्ड’ को भी बेहद पसंद करती हैं। भारतीय अभिनेत्री की किताब की किताब की तारीफ करते हुए हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर ने कहा कि इस बुक के जरिए आप तमाम जानकारियां लेकर आयी है। साथ ही बैरीमोर ने बुक में छपे निक और प्रियंका के प्यार के लम्हों को शानदार बताते हुए कहा कि आपने बहुत ही सिम्पल लाइफ जी है मेरे लिए(ड्रयू बैरीमोर के लिए) ये चुनना काफी मुश्किल होता। तो वहीं प्रियंका ने अपने पति निक जोनस को लेकर कहा कि वो बहुत सिक्योर और सेल्फ-अश्योर्ड व्यक्ति है, और उनका ये क्वालिटी ही प्रियंका को उनपर बेहत पसंद है। साथ अपने पिता को लेकर प्रियंका ने कहा की पापा ही मेरी लाइफ में सबसे बड़े चीयरलीडर रहे ।