प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ धाम में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने केदारनाथ मन्दिर परिसर, आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती घाट पर बने पुल, केदारनाथ में बन रहीं गुफाओं, मंदाकिनी नदी पर बने रहे पुल और मंदाकिनी और सरस्वती के संगम पर बन रहे घाटों का ड्रोन के माध्यम से जायजा लिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ में में विभिन्न कार्यों के लिए राज्य सरकार को केंद्र से हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बद्रीनाथ के लिए भी विकास योजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनमें अगले 100 साल तक की परिकल्पना का हिसाब रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रामबाड़ा से केदारनाथ तक छोटे-छोटे हिस्सों को केदारनाथ की स्मृतियों से जोड़ा जाए। इस क्षेत्र में अध्यात्म से संबधित अनेक कार्य किए जा सकते है जिनकी ओर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को केदारनाथ के दर्शन के साथ ही यहां से जुड़े धार्मिक और पारंपरिक महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी।