चक्रवाती तूफान निवार आधी रात बाद तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया है और इस दौरान तेज बारिश हुई और हवाएं चल रही है। तेज हवा के झोंके और जबरदस्त बारिश का दौर चेन्नई और कुड्डलोर, महाबलीपुरम समेत कई शहरों में जारी है।
रात 11.30 बजे से लेकर 26 नंवबर को रात 2.30 बजे तक निवार का लैंडफॉल हुआ। इसके बाद इसका रफ्तार कम होता जा रहा है और अब इसकी कैटेगरी severe cyclonic storm की है।
तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं और तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।
एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि तमिलनाडु, पुदुचेरी और पड़ोसी आंध्र प्रदेश में लगभग 1,200 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान तैनात किए गए हैं।
भारतीय नौसेना ने कहा है कि वह निवार की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी दोनों सरकारों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। नौसेना के जहाज, विमान और बचाव और गोताखोरी टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने भी अलर्ट जारी किया है क्यूंकि राज्य में भारी वर्षा होने की उम्मीद है। नेल्लोर और चित्तूर जिले अलर्ट पर हैं।