इस वक़्त प्रदेश में कोरोना वायरस के संकट के चलते इक्कीस दिन का लॉकडाउन है और ऐसे में अब सेंट्रल जेल से करीब 300 से अधिक कैदियों को छोड़ने की तैयारी है। दरअसल कोरोना का संक्रमण अधिक भीड़ से फैलता है और जेल में कैदियों को छोडने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी।
वहीं 14 वर्ष की सजा पाए 60 साल से ऊपर के 69 बंदियों के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। आपको बता दे की कोरोना के संक्रमण का खतरा 50 साल से ऊपर के लोगों को अधिक रहता है क्यूंकि उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होती है।
आपको बताते चले कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जेल के कैदियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सात साल की सजा पाने वाले 60 साल से ऊपर के बंदियों को जमानत पर छोड़ने का निर्देश दिया था। प्रदेश में अब तक कुल 65 से अधिक मामले आ चुके है।