1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज : ऑपरेशन ”पाताल” के तहत बड़ी सफलता, 7 अपराधी गिरफ्तार

प्रयागराज : ऑपरेशन ”पाताल” के तहत बड़ी सफलता, 7 अपराधी गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रयागराज : ऑपरेशन ”पाताल” के तहत बड़ी सफलता, 7 अपराधी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ऑपरेशन ”पाताल” के तहत नैनी थाना प्रभारी अवन कुमार दीक्षित द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में अवैध असलहे का जखीरा पकड़ा गया।

इसके अलावा 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 17 अवैध असलहे व 14 अदद कारतूस जिन्दा बरामद कर जेल भेजा गया।

आपको बता दें पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा द्वारा लगातार यमुनापार का निरीक्षण करते सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया जा रहा है कि क्षेत्र में इसी तरह अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रहे।

वही लिस्ट बनाकर निरीक्षण किया जाए कि कौन सा अपराधी वंचित है, कहां पर रह रहा है और घटना को अंजाम दे रहा है या फिर सुधर गया है।

वही कड़े निर्देश देते हुए यमुनापार पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया क्षेत्र में किसी तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि लोग पुलिस पर विश्वास करें। पुलिस की समाज में अच्छी छवि बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...