शाओमी से अलग होकर पोको इंडिपेंडेंट ब्रैंड बन चुका है और कंपनी नए डिवाइसेज लॉन्च कर रही है।
पोको के दो डिवीजन ग्लोबल और इंडिया अलग-अलग काम करते हैं और दोनों का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो एकदम अलग है।
पोको ग्लोबल की ओर से कहा गया था कि कंपनी 2020 के आखिर में एक और नया डिवाइस लेकर आएगी।
अब पोको ग्लोबल ने कन्फर्म कर दिया है कि 24 नवंबर को बजट सेगमेंट में Poco M3 लॉन्च होने जा रहा है।
नए पोको डिवाइस से जुड़ी लीक्स और रिपोर्ट्स काफी वक्त से सामने आ रही थीं और अब इसका नाम ऑफिशली कन्फर्म हो गया है।
पोको ग्लोबल की ओर से ट्विटर पर एक टीजर शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी 24 नवंबर को Poco M3 लेकर आ रही है।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस डिवाइस को एक स्पेशल इवेंट में 20:00 GMT+8 (भारत में 25 नवंबर शाम 5:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा।
पोको की M-सीरीज के नए डिवाइस के बारे में ज्यादा डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं।
ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस:-
पोको का यह स्मार्टफोन Redmi Note 10 4G का ट्वीक्ड वर्जन हो सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग में इसके कुछ डीटेल्स सामने आए हैं और फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर 4 जीबी रैम के साथ मिल सकता है।
TENNA लिस्टिंग से सामने आए डीटेल्स की मानें तो फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्ले ड्यूड्रॉप नॉच के साथ मिल सकता है। कंपनी फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।