1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वीडियों काॅन्फेंस में मास्क पहनकर बैठै पीएम मोदी, मुख्यमत्रियों से लाॅकडाउन बढ़ाने पर मांगा सुझाव

वीडियों काॅन्फेंस में मास्क पहनकर बैठै पीएम मोदी, मुख्यमत्रियों से लाॅकडाउन बढ़ाने पर मांगा सुझाव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वीडियों काॅन्फेंस में मास्क पहनकर बैठै पीएम मोदी, मुख्यमत्रियों से लाॅकडाउन बढ़ाने पर मांगा सुझाव

देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण मामलों को रोकने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के सीएम से वीडियों काॅन्फेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस काॅन्फेंस में उन्होंनेे लाॅकडाउन बढ़ानेे समेत इस संक्रमण के रोकथाम तथा आवश्यक कदमों पर सुझाव मांगा।

वीडियों काॅन्फेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने अपनेेे मुंह तथा नाक को रूमाल जैसेे किसी कपड़े से बने मास्क से ढ़का था। वहीं अन्य मुख्यमंत्रियों ने भी मास्क पहन रखे थे। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन बातचीत की थी।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि आम नागरिकों को घर पर बनेे मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इसी बात का पालन करते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार की वीडियों काॅन्फ्रेंस में घर पर बना हुआ मास्क पहना हुआ था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ विडियों काॅन्फ्रेंस में पूरे भारत में 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है। बता दें कि पंजाब व ओडिशा नेे पहले ही अपने राज्यों में जारी लाॅकडाउन की अवधि को बढ़ा चुके है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...