रिपोर्ट:खुशी पाल
उत्तराखंड(Uttarakhand)में चुनाव प्रचार रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तराखंड में मौजूद है। अपनी पार्टी भाजपा(BJP) की ओर से पीएम मोदी आज उत्तराखंड में जनसभा आयोजित कर रहें है। आपको बता दें कि चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टी प्रत्याशी चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में मोदी की जनसभा हो।
वही, आपको बता दें कि भाजपा ने देश में होने वाले पांचो विधानसभा क्षेत्रो में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम को दोबारा से तय किया गया है। आज पीएम मोदी हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल रैली भी संबोधन करेंगे। बता दें कि भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी एक बार फिर उत्तराखंड जाएंंगे, 10 फरवरी को करेंगे रैली…
आज पीएम मोदी उत्तराखंड में जनसभा करने के लिए मौजूद हुए है। अपने भाषण में मोदी लगातार भाजपा को वोट देने के लिए जोर दे रहे है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी ये(दूसरी पार्टी) आएंगे तो गुंडो के सपने पूरे होंगे। उत्तराखंड की जनता जानती है कि यह सरकार उत्तराखंड के सपना पूरा करने वाले और उत्तराखंड के निर्माण को छल, साजिश से रोकने वालो के बीच में है। उन्होंने कहा कि एक और भाजपा है।
जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। दूसरी ओर वह लोग है जिन्होंने उत्तराखंड के विकास को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। शषयण रचे। तो आप मुझे बताइए जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे वो उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या? जो लोग उत्तराखंड के विकास को इसलिए रोकना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे वो अब आपके संसाधनों की लूट बंद कर देंगे क्या? आप जानते है वह कभी नहीं सुधरेंगे।
पूरा भारत आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया के अंदर भारत बढ़ रहा है। भाईयो बहनों आज कोई क्षेत्र नहीं बचा है चाहे वो सड़को का क्षेत्र हो, हवाई क्षेत्र हो, रेल सेवाओं का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य क्षेत्र हो, हरिद्वार में हमारा मेडिकल कॉलेज खुल रहा है या ऋषिकेश में चलने वाला AIMS हो… हर क्षेत्र में काम हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जिन्होंने देश में इतना काम कराया वहीं, दूसरी और एक तरफ वो लोग है जिन्होंने देश की सत्ता पर 60 वर्षो तक शासन किया और 60 वर्षो तक शासन करने के बाद भी देश को केवल गरीबी देने का काम किया। देश में केवल तुष्टीकरण का काम किया।