1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी वैक्सीन का अपडेट लेने के बाद हैदराबाद के लिए हुए रवाना

पीएम मोदी वैक्सीन का अपडेट लेने के बाद हैदराबाद के लिए हुए रवाना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम मोदी वैक्सीन का अपडेट लेने के बाद हैदराबाद के लिए हुए रवाना

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अब कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हर कोई कोरोना वैक्सीन का बेस​​ब्री से इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

इसी कड़ी में आज पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। पीएम यहां कोविड वैक्सीन सेंटर का जायजा लेंगे। अहमदाबाद के बाद पीएम आज पुणे, और हैदराबाद में वैक्सीन सेंटर का भी दौरा करने वाले हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित कंपनी जाइडस कैडिला पार्क में पहुंचकर वैज्ञानिकों से कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी हासिल की। काफी देर वैज्ञानिकों से बात करने के बाद पीएम मोदी हैदराबाद के लिए निकल गए।

अहमदाबाद स्थित कोरोना वैक्सीन कंपनी जाइडस कैडिला पार्क में वैज्ञानिकों से बात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मैंने जाइडस कैडिला पार्क में तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी हासिल की।

मैं वैज्ञानिकों के काम और उनके इस प्रयास के पीछे की पूरी टीम की सराहना करता हूं। भारत सरकार इस यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए सक्रिय रूप से उनके साथ कम कर रही है।

जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। यहां जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी ली। मैं इस काम के लिए उनकी टीम के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। भारत सरकार इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है।’

आप को बता दे कि जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वे लगभग डेढ़ घंटे में यहां पहुंच जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री भारत बायोटेक के टीके की समीक्षा करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...