1. हिन्दी समाचार
  2. केंद्र सरकार
  3. पीएम मोदी के किया एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- विपक्षी जुटान है ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’

पीएम मोदी के किया एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- विपक्षी जुटान है ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, '2024 के लिए 26 राजनीति दल एक हो रहे है। कुछ लोग भारत के बदहाली की दुकान खोलकर बैठ गए। मोदी ने कहा कि यह लोग बेईमानी का सम्मलेन कर रहे हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम मोदी के किया एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- विपक्षी जुटान है ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन किया। यहां विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2024 के लिए 26 राजनीति दल एक हो रहे है। कुछ लोग भारत के बदहाली की दुकान खोलकर बैठ गए। मोदी ने कहा कि यह लोग बेईमानी का सम्मलेन कर रहे हैं। जो घोटालेबाज लोगों को सम्मान दे रहे हैं। जेल जाने वाले लोगों को खास सम्मान दिया जाता है। आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं। ये जातिवादी और करप्ट लोग हैं। एक चेहरे पर कई चेहरे लगा कर बैठे है।

विपक्ष की बैठक पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष की मीटिंग को कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन बताया। साथ ही परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके लिए परिवार पहले देश बाद में। न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। उन्होंने कहा कि इन लोगों को भ्रष्टाचार से बहुत प्रेम है। बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा हुई लकिन इन पार्टियों ने कुछ नहीं बोला। शराब घोटाले पर भी ये पार्टियां कुछ नहीं बोलती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश की जनता ने तय कर लिया है कि हमें 2024 में वापस लाना है। इसलिए जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली हैं। इनकी दुकानों पर जातिवाद का जहर और जबरदस्त भ्रष्टाचार की गारंटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के घोटाले पर कहा, कि यह जो जमात इकट्ठी हुई है, उनके कुनबे में बड़े से बड़े घोटालों, अपराधों पर इनकी जुबान बंद हो जाती है। जब किसी एक राज्य में इनके कुशासन की पोल खुलती है, तो दूसरे राज्यों के यह लोग तुरंत उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर अभी तक कोई एक शब्द भी नहीं बोला। पीएम ने कहा कि बेंगलुरु में कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। इन पार्टियों ने लेबल किसी और चीज का लगाया है और प्रोडक्ट कुछ और है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों की इस दुकान की यही सच्चाई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...