1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों को अगले साल ओलंपिक कोटे की जरूरत नहीं

स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों को अगले साल ओलंपिक कोटे की जरूरत नहीं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों को अगले साल ओलंपिक कोटे की जरूरत नहीं

इन दिनों दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिेए सभी देश इसके उपाय खोज रहें हैं। इसके चलते दुनियाभर के सभी खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है।

ऐसे में यह वायरस धीरे-धीरे भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। जिसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत पर 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।

बता दे, बृहस्पतिवार को आईओसी और 32 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की टेलीकांफ्रेंस हुई जिसमें एक अधिकारी ने कहा, आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों को स्थगित करने के फैसले का कारण बताया। इसके बाद कहा कि टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे।

खबरों की माने तो, बातचीत में क्वालिफिकेशन का मसला प्रमुख था। कुछ महासंघों में कई खिलाड़ी अभी तक क्वालिफाई नहीं कर सके हैं और उसके लिए कम से कम तीन महीने का समय चाहिए। हर खेल के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट को इसके चलते रद्द किया जा रहा है।

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों के कोटा स्थान खेलों के एक साल के लिए स्थगित होने के बावजूद सुरक्षित रहेंगे। मीडिया में आ रहीं खबरों की माने तो, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 में से 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...