1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में किट की जगह अब वर्दी पहन मैदान में उतरे खिलाड़ी

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में किट की जगह अब वर्दी पहन मैदान में उतरे खिलाड़ी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में किट की जगह अब वर्दी पहन मैदान में उतरे खिलाड़ी

इन दिनों दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिेए सभी देश इसके उपाय खोज रहें हैं। ऐसे में यह वायरस धीरे-धीरे भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। जिसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत पर 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।

जिसके बाद से अब वह खिलाड़ी जो कभी खेल के मैदान पर जंग में जीते और भारत का परचम लहराया, इस समय कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में देशव्यापी बंद के दौरान पुलिस की अपनी ड्यूटी निभाते हुए सड़कों पर उतरकर लोगों से अपने घरों में रहने का आग्रह कर रहे हैं।

बताते चले साल 2007 टी-20 विश्वकप फाइनल के हीरो रहें जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी है। उन्होंने कहा, इस समय एक अलग तरह की चुनौती सामने है। हमारी ड्यूटी सुबह छह बजे से शुरू हो जाती है जिसमें लोगों को जागरूक करना, बंद का पालन करना और चिकित्सा सुविधायें देना शामिल है।

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान राजपाल सिंह फिलहाल मोहाली में डीएसपी है। राजपाल ने कहा, मैं पुलिस की पूर्णकालिक नौकरी कर रहा हूं और इस समय मुख्य काम लॉकडाउन का पालन कराना है। इसके साथ ही जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराने पर भी हमारा जोर है।

साल 2016 कबड्डी विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अजय ठाकुर फिलहाल हिमाचल प्रदेश पुलिस में अपनी ड्यूटी कर रहें है। अजय ठाकुर ने कहा, हम मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर्स लेकर चलते हैं लेकिन सबसे बड़ी सुरक्षा यही है कि लोग सड़क पर नहीं उतरे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...