एक दिन स्थिर रहने के बाद एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 81 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.लगभग एक हफ्ते के अंदर दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.आपको बता दें कि बुधवार को पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था.और पेट्रोल के दाम में आखिरी बढ़त मंगलवार को हुई थी.मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था.वहीं डीजल की बात करें तो भाव में लगातार 19वें दिन स्थिरता बनी हुई है.