कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लाॅकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार से मनोवैज्ञानिक दबाब से छुटकारा दिलाने के लिए उन्हे असीमित फ्री काॅल, डाटा और डीटीएच सुविधा प्रदान कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
दायर याचिका अधिवक्ता मनोहर प्रताप ने दायर कर लाॅकडाउन के दौरान एकांतवास में रखे गये लोगों पर पड़ रहे मानसिक दबाब को कम करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को उचित कदम उठाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में फोन पर लंबे समय तक बात करके, वीडियो काॅल, चैट और डीटीएच सुविधा से टीवी पर चैनल के माध्यम से मनोंरजन के द्वारा मानसिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।
याचिका में असीमित मुक्त आडियों और वीडियों संचार सुविधा दूसरे राज्यों में फंसे लोगो को अपने परिवारों से संपर्क करने और मौजूदा स्थिति से निपटने में कारगार सबित होगी।