1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड हुआ

पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड हुआ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड हुआ

अक्सर अपने वीडियो से विवाद में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी का अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करके दी है।

उन्होंने कहा- ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट बिना किसी रीजन के क्यों बंद किया। हालांकि उन्होंने लिब्रल्स पर इसका आरोप लगाया और फैन्स-फॉलोअर्स से अपील करते हुए कहा कि वे उनके अकाउंट को वापस शुरू करने की मांग करें। 

https://www.instagram.com/p/CCXbk2ZgRaq/?utm_source=ig_embed

वैसे जून में भी उनका अकाउंट उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की आरोपी महिला और उसके धर्म के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।

इसके अलावा गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में रविवार को राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से पायल को हिरासत में लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...