1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. इजरायली सैनिकों पर फिलिस्तीनी महिला का कार से हमला, जवाबी कार्रवाई में हुई ढेर

इजरायली सैनिकों पर फिलिस्तीनी महिला का कार से हमला, जवाबी कार्रवाई में हुई ढेर

By: Amit ranjan 
Updated:
इजरायली सैनिकों पर फिलिस्तीनी महिला का कार से हमला, जवाबी कार्रवाई में हुई ढेर

नई दिल्ली : वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी महिला ने कार से हमला करने का प्रयास किया, जिसके बाद इजरायली सैनिकों ने महिला को गोली मार दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बुधवार को येरुशलम के उत्तर-पूर्व में फिलीस्तीनी शहर हिज्मा के बाहर हुई।

इजराइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने बताया कि महिला की पहचान यरुशलम के पूर्व में एक शहर अबू दिस के 29 वर्षीय निवासी के रूप में हुई।

एक इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि महिला हिज्मा से सटे एक स्थान पर चली गई, जहां सैनिक ‘इंजीनियरिंग गतिविधि को सुरक्षित’ कर रहे थे और कार सैनिकों पर चढ़ाने व चाकू से हमला करने का प्रयास किया।

बयान में कहा गया है, “सैनिकों ने हमलावर को जवाब दिया और उसे ढेर कर दिया गया।”

बता दें कि इसी तरह की एक घटना में 12 जून को हुई थी, जहां हमास से जुड़ी 28 वर्षीय फिलिस्तीनी महिला ने हमला किया प्रयास किया था और इजरायली सेना ने उसे भी गोली मार दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...