पाकिस्तान बाते भले ही बड़ी बड़ी करता है लेकिन हकीकत से वो कोसों दूर है। दरअसल एक ऐसा मामला पाकिस्तान में सामने आ गया है जिसके कारण पूरी दुनिया में पाकिस्तान की बदनामी हो रही है।
दरअसल पाकिस्तान में हर तीसरा पायलट फ़र्ज़ी है। पाकिस्तान ने फ़र्ज़ी 262 पायलट पर कार्यवाही की है। ये वो है जिन्होंने ना कोई परीक्षा दी है और ना ही कोई टेस्ट पास किया है।
सिर्फ अपने नेताओं की सिफारिश पर ये लोग पायलट बन गए है। ये सब बाते जैसी ही सामने तो दुनिया के बाकी देशों ने पाकिस्तान की उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगाना शुरू कर दिया है।
आपको बता दे कि यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन और खाड़ी देशों के बाद अब मलेशिया ने भी पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगा दिया है। जारी बयान में कहा गया है कि 40% पायलटों के लाइसेंस फर्जी हैं।
बताते चले, 22 मई को कराची में पीआईए का प्लेन क्रैश हुआ। उसके बाद गहनता से सबकी जांच की गयी थी और जांच में जो सामने आया वो चौकाने वाला था।
पाकिस्तान ने जो जांच की उसमे सामने आया कि देश के चालीस फीसदी से अधिक पायलट फ़र्ज़ी है।