पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा था कि अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर है. लेकिन उसे अपनी बातों से मुकरने की पुरानी आदत है और इस बार भी उसने ऐसा ही किया. 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को आधिकारिक तौर पर नकार दिया है. पाक ने कहा कि दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर नहीं है. रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान में दाऊद की मौजूदगी को खारिज किया है. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि रिपोर्ट्स में जो कहा जा रहा है कि पाकिस्तान नए प्रतिबंध लगा रहा है ये गलत है, और इसमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाक ने अपनी जमीन पर दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को स्वीकारा है. ये दावा भी गलत और भ्रामक है.