पाकिस्तान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे कि कोरोना वायरस के कुल दो लाख से भी अधिक मामले पाकिस्तान में आ चुके है और वहीं 5000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।
इसी बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आयी है और वो ये कि उनके खुद के विदेश मंत्री कोरोना से पीड़ित हो गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
कुरैशी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पाक सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं। वह सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष हैं और सरकार में प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद दूसरे नंबर के नेता समझे जाते हैं।
इससे पहले भी पाकिस्तान में कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा है कि वे घर से ही मंत्रालय का कामकाज संभालेंगे। इससे पहले पाकिस्तान में गिलगित-बाल्तिस्तान के कृषि मंत्री जांबाज खान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।