1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. भारत के खौफ के सामने झुका पाकिस्तान, करेंगे बलूचिस्तान के विद्रोहियों के साथ बात इमरान, जानिए कारण

भारत के खौफ के सामने झुका पाकिस्तान, करेंगे बलूचिस्तान के विद्रोहियों के साथ बात इमरान, जानिए कारण

By: Amit ranjan 
Updated:
भारत के खौफ के सामने झुका पाकिस्तान, करेंगे बलूचिस्तान के विद्रोहियों के साथ बात इमरान, जानिए कारण

नई दिल्ली : पाकिस्तान सरकार द्वारा अक्सर बलूचिस्तान के लोगों पर जुर्म ढ़ाया जाता है, जिसे लेकर वे कई बार विद्रोह भी कर चुके है। और भारत सरकार से मदद मांग चुके है। वहीं चीन अपनी कूटनीति चाल के तहत बलूचिस्तान में अपना दखल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर अब इमरान सरकार ने ऐलान किया है कि वह बलूचिस्‍तान के विद्रोहियों के साथ बात करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि बलूचिस्‍तान के ग्‍वादर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे इमरान खान ने कहा कि अगर बलूचिस्‍तान में विकास परियोजनाओं को बढ़ावा दिया गया होता तो हमें कभी भी विद्रोहियों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होती। उन्‍होंने कहा, ‘बलूचों की पहले की शिकायतें हो सकती हैं और दूसरे देशों ने इस्‍तेमाल किया होगा…भारत ने उनका इस्‍तेमाल अव्‍यवस्‍था फैलाने के लिए किया होगा लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं रही।’

चीनी निवेश पर बलूच कर रहे हमले

इमरान ने यह भी कहा कि अभी पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति इतनी अच्‍छी नहीं हुई है कि हमारी सरकार बहुत ज्‍यादा पैसा बलूचिस्‍तान को दे सके। उन्‍होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्‍होंने बलूचिस्‍तान के विकास की ठान ली थी। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन की 24 बार यात्रा की लेकिन एक भी बार बलूचिस्‍तान नहीं आए। वहीं पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दुबई की 51 बार यात्रा की लेकिन वह कभी ग्‍वादर नहीं आए।

दरअसल, ग्‍वादर चाइना-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का बेहद अहम ठिकाना है। इस पूरे प्रॉजेक्‍ट पर चीन ने 62 अरब डॉलर का निवेश किया है। यही नहीं ग्‍वादर में चीन नौसैनिक अड्डा बनाने की तैयारी कर रहा है ताकि उसके जंगी जहाज पूरे फारस की खाड़ी पर अपनी पकड़ को मजबूत कर सकें। अभी तक इस इलाके में अमेरिकी नौसेना का दबदबा है। बलूच विद्रोही लगातार चीन की परियोजनाओं और पाकिस्‍तानी सैनिकों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। इन हमलों में कई चीनी नागरिक भी मारे गए हैं। पाकिस्‍तान आरोप लगाता रहा है कि बलूच‍ विद्रोहियों को भारत मदद देता है। अब पाकिस्‍तानी पीएम ने खुलकर भारत का नाम भी ले लिया है। बलूच हमलों और भारत का यही डर है जिसकी वजह से लंबे अरसे बाद कोई पाकिस्‍तानी पीएम बलूच विद्रोहियों के साथ बातचीत को तैयार हुआ है।

बलूचों पर ऐक्‍शन के लिए चीन ने दिया 6 महीने का वक्‍त

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना के एक जनरल ने यह कहकर तहलका मचा दिया था कि बलूचिस्तान की आजादी के आंदोलन को दबाने में चीन की भूमिका है। उन्होंने कहा कि पेइचिंग ने उन्हें बलूचों का संघर्ष खत्म करने के लिए 6 महीने का वक्त दिया है। बांग्लादेशी अखबार द डेली सन ने पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल अयमान बिलाल के हवाले से लिखा है कि उन्हें बलूच आंदोलन को खत्म करने के लिए क्षेत्र में तैनात किया गया है। बिलाल ने ईरान को पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है और चेतावनी दी है कि पाक सेना ईरान के अंदर जाकर ऐक्शन लेगी।

अखबार के मुताबिक बिलाल ने कहा कि, ‘चीन ने मुझे सैलरी और बड़ी रकम दी है और आधिकारिक रूप से मुझे क्षेत्रीय हितों के लिए यहां तैनात किया है ताकि मैं चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के खिलाफ ईरान की साजिश को खत्म कर सकूं।’ पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में कई विकास कार्य शुरू किए हैं लेकिन अभी भी यह देश का सबसे कम आबादी वाला सबसे गरीब कोना है। बागी संगठन यहां दशकों से अलगाववादी उग्रवाद की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी शिकायत है कि केंद्र सरकार और अमीर पंजाब प्रांत उनके संसाधनों का दोहन करता है। इस्लामाबाद ने 2005 में उग्रवाद के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन छेड़ दिया था।

इमरान ने सीपीईसी के कई परियोजनाओं की शुरुआत की

ग्वादर शहर में इमरान खान ने महत्वाकांक्षी सीपीईसी परियोजना के तहत कई बड़ी परियोजनाओं और अन्य ढांचागत कार्यों की शुरुआत की। सीपीईसी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है जो अरबों डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इससे चीन की पहुंच अरब सागर तक हो जाएगी। बीआरआई को चीन द्वारा ढांचागत परियोजनाओं के माध्यम से दुनिया को प्रभावित करने के प्रयास के तौर पर देखा जाता है।

उन्होंने चीन के साथ कई एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जिसका उद्देश्य एक आधुनिक अस्पताल, एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एक व्यावसायिक संस्थान के निर्माण सहित ग्वादर में पानी और बिजली की समस्याओं का समाधान करना है। खान ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान ‘महान राष्ट्र’ बनने की राह पर है। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के भविष्य का सपना देखता हूं- मैं पाकिस्तान के साथ बड़ा हुआ हूं। देश महान राष्ट्र बनने के पथ पर अग्रसर है।’ इमरान ने कहा, ‘ग्वादर पाकिस्तान का मुख्य केंद्र बन रहा है जिससे देश के साथ ही बलूचिस्तान को भी फायदा होगा।’

बता दें कि इमरान ने ये बाते बलूचिस्‍तान के ग्‍वादर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...