देश में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में अब तक 17 मामले सामने आ चुके है। कोरोना वायरस अपने तीसरे चरण में न पहुंचे इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारे अलर्ट है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज दिल्ली सरकार ने सभी माॅल बंद करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही रविवार को मेट्रो भी बंद रहेगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्षों और सचिवों से मुलाकात की है। 31 मार्च तक की जाने वाली सभी बैठकों को स्थागित किया गया है। गैर-जरूरी स्टाफ को वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी स्थायी और अस्थायी कर्मियों को इस अवधि के लिए वेतन दिया जाएगा।