रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर और सलामीं बल्लेबाज शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक होने की चर्चा तेज हो गई है। धवन की पत्नी आयशा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का जिक्र किया है।
आपको बता दें कि अपने इंटाग्राम अकाउंट पर आयशा मुखर्जी ने तलाक से जुड़ी बातें लिखी हैं। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आयशा के इस पोस्ट को लेकर शिखर धवन की तरफ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अक्टूबर ने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा पहले से तलाकशुदा थी। धवन के शादी करने से पहले आयशा को दो बेटियां हैं। शिखर-आयशा का एक 7 साल का बेटा है, जिसका नाम जोरावर है। जोरावर का जन्म 2014 में हुआ था। मेलबर्न की रहने वाली आयशा मुखर्जी शादी के 8 साल बाद क्रिकेटर शिखर धवन से अलग हुई हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था।उन्होने आगे लिखा, मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया।
उन्होने आगे लिखा कि पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था। इसलिए सोचिए मेरे साथ दोबारा ऐसा हुआ। यह भयानक था।