1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 26/11 की बरसी पर रक्षा मंत्री ने कहा- शहीदों की बहादुरी पर देश को गर्व

26/11 की बरसी पर रक्षा मंत्री ने कहा- शहीदों की बहादुरी पर देश को गर्व

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
26/11 की बरसी पर रक्षा मंत्री ने कहा- शहीदों की बहादुरी पर देश को गर्व

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 26/11 हमले के 12 साल पूरे होने के मौके पर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने कहा आज देश में National Security से जुड़े जो बदलाव हुए है, उससे हम सभी देशवासियों को यह विश्वास जरूर दिला सकते है, कि अब भारत ने अपना आन्तरिक और बाह्य सुरक्षा चक्र इतना मजबूत कर लिया है कि एक और 26/11 को हिंदुस्तान की धरती पर अंजाम देना अब लगभग नामुमकिन है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ भारत का Response और Action, 360 डिग्री पर हो रहा है। अब भारत देश की सीमाओं के भीतर तो कार्रवाई कर ही रहा है साथ ही जरूरत पड़ने पर सीमा पार जाकर भी आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने का काम हमारी सेना के बहादुर जवान कर रहे है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब हमारी सरकार ने सेनाओं को यह खुली छूट दे रखी है, कि वे LAC पर किसी भी तरह के बदलाव का पूरी ताकत से विरोध करें। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में हम भारत की सीमा, सम्मान, स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा एक बड़ा अन्तर जो आज देखने को मिल रहा है वह यह है कि आज National Security को Internal और External Security के Compartment में बांट कर देखने के बजाय एक Integrated तरीके से देखा जा रहा है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मैं मानता हूं कि आने वाले समय में ‘जंग’ का दायरा और भी बढ़ने वाला है। Integrated National Security के अन्तर्गत इस New Age Reality को समझना काफी जरूरी है। हमारी सरकार, आज के, और आने वाले समय के खतरों से निपटने के लिए तैयारी लगातार कर रही है।

रक्षामंत्री ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हमारा जो Comprehensive और Integrated Approach है, उसके काफी Positive outcomes देखने को मिले है। हमारे लिए रक्षा और सुरक्षा में ‘This is the End’ नहीं होता बल्कि ‘We will always go on’ होता है।

उन्होंने आगे कहा पाकिस्तान का भारत के खिलाफ आतंकवाद मॉडल धीरे-धीरे ध्वस्त हो रहा है और इसकी खिसियाहट उन्हें इतनी अधिक है कि अब वे भारत-पाकिस्तान सीमा पर आए दिन सीजफायर के उल्लंघन करने में लगे रहते है।

सिंह ने कहा हमने हाल के सालों में भारत में मौजूद हर तरह के टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने में कामयाबी पाई है। अब अगला कदम आतंकवाद के वित्तीय नेटवर्क को बाधित करने की दिशा में लिया जा रहा है।

भारत ने दुनिया में एक कूटनीतिक दबाव बनाया है जिसके चलते पाकिस्तान के आतंकवाद की नर्सरी के रूप में बेनकाब हो चुका है। आतंकवाद के खिलाफ हमारे प्रधानमंत्री ने ग्लोबल फोरम पर जो जनमत बनाया है, उसका ही परिणाम है कि आये दिन पाकिस्तान के सिर पर एफएटीएफ (FATF) की तलवार लटकती नजर आती है।

यह सच्चाई है कि भारत चीन के बीच सीमा को लेकर एक अवधारणात्मक अंतर है। इसके बावजूद कुछ ऐसे समझौते हैं, प्रोटोकॉल हैं जिनका पालन करते हुए सेनाएं LAC के पास पेट्रोलिंग करती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...